मुंगेर, नवम्बर 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जूनियर नेशनल अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप- 2025-26 के लिए बिहार टीम के कोचिंग सह चयन कैंप में मुंगेर की दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी, कृति कुमारी एवं पलक कुमारी का चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ियों के इस चयन पर मुंगेर के फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह व्याप्त है। ज्ञात हो कि, यह प्रतियोगिता डॉ. तालिमेरेन एओ जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप (टियर-1) के तहत अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) में आगामी 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, बिहार टीम के लिए कोचिंग सह चयन कैंप में चयनित दोनों खिलाड़ी मुंगेर टाउन क्लब महिला टीम से संबंधित हैं। चैंपियनशिप के लिए बिहार जूनियर टीम का चयन सह कोचिंग कैंप रविवार 9 नवंबर से रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड, मैरवा (सीवान) में शुरू ...