मेरठ, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में आयोजित की गई 11वी प्रादेशिक बालक बालिका जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन राउंड वर्ग में तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। गुरुकुल प्रभात आश्रम भोला झाल टिकरी मेरठ की रिकर्व वर्ग की बालक टीम ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुरुकुल प्रभात आश्रम के छात्र विशु ने रिकर्व वर्ग व्यक्तिगत रैंकिंग में कांस्य पदक जीता। मेरठ जनपद की इंडियन राउंड की बालक टीम ने शामली जनपद की टीम को हराकर तीसरा स्थान पाया। वही पहले स्थान पर बागपत और दूसरे स्थान पर टीम गाजीपुर जनपद रहे। मेरठ टीम के सदस्यों में कैलाश प्रकाश मेरठ स्टेडियम के कृष कुमार, समुद्र, किठौर स्कूल से आर्यन,...