जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। बाल कल्याण विद्या मंदिर सोनारी कदमा लिंक रोड में मंगलवार को जूनियर डॉक्टर नेटवर्क और मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क की ओर से स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। इसमें नेत्र, ईएनटी, शिशु रोग और मेडिसिन के चिकित्सकों ने करीब दो सौ बच्चों की जांच की। इसमें दो बच्चों को जन्म से ही आंख में दिक्कत थी। साथ में आठ-दस बच्चों को देखने में दिक्कत हो रही थी। इन बच्चों को एमजीएम में बुलाया गया है, ताकि उनका इलाज कराया जा सके। जूनियर डॉक्टरों द्वारा इस तरह के आगे भी कैंप लगाए जाएंगे। यह जानकारी जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के राज्य के सचिव डॉ. राघवेंद्र सिंह और एमएसएन के सह संयोजक डॉ. अनुश्री ने कहा कि बच्चों को बीमार पड़ने से पहले ही अगर उनकी जांच कर ली जाए तो उन्हें बहुत हद तक बीमार पड़ने से रोका जा सकता है। कैंप में उनके अलावा डॉ. विश्वजीत...