बदायूं, सितम्बर 29 -- वीडियो वायरल बदायूं,। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे बीएससी छात्रों के साथ जूनियर डॉक्टर ने उनके प्राइवेट कमरे पर जाकर पथराव और बर्बर तरीके से मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद घटना ने कॉलेज परिसर में सनसनी फैला दी है। वीडियो में कुछ जूनियर डॉक्टर नर्सिंग छात्रों पर ईंट पथर, लात घूंसे से हमला करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने छात्र की तहरीर के आधार पर नौ जूनियर डाक्टर और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। घटना ने कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला सिविल लाइंस कोतवाली के राजकीय मेडिकल कॉलेज के बाहर का है। इटावा जिले के अशोक नगर भरथना चौराहा थाना फ्रैंड्स कालोनी के रहने वाले वीर प्रताप पुत्र राजीव कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया क...