प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के जूनियर डॉ. अनुराग के साथ सोमवार को हुई मारपीट की घटना के विरोध में बुधवार को भी हड़ताल जारी है। ट्रामा सेंटर में नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। सभी ऑपरेशन रोक दिए गए हैं। पहले से भर्ती मरीजों को नर्स और वार्ड ब्वाय देख रहे हैं। पर्चा काउंटर बंद है। मरीज दूसरे अस्पतालों में इलाज के लिए जा रहे हैं। डॉक्टरों से अभी कोई पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हड़ताली डॉक्टरों से बातचीत करने नहीं आए हैं। ट्रामा सेंटर के खाली बेड के गद्दे को डॉक्टरों ने अपना आसान बना लिया है। उनका कहना है कि उच्च अधिकारी आरोपियों को बचाने में लगे लगे हैं। ओपीडी में सीनियर डॉक्टर पुराने मरीजों को देख रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की। साथ ...