जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस इंटर्न, पीजी, जेआर और एसआर की छात्रवृत्ति बढ़ाने का मामला एक बार फिर से ठंडे बस्ते में चला गया है। इन लोगों को रिम्स और कई अन्य राज्यों की अपेक्षा कम राशि मिल रही है, जिसे बढ़ाने का इन लोगों ने अनुरोध किया था। एमजीएम के जूनियर डॉक्टरों ने स्कॉलरशिप बढ़ाने की मांग काफी समय पहले से शुरू की थी। इसको लेकर इन लोगों ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी मुलाकात की थी और उनकी फाइल विभाग से होते हुए कैबिनेट तक पहुंचाने की बात कही गई थी। उस दौरान आश्वासन भी मिला था, लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया। लंबे समय तक इंतजार करने के बाद एक बार फिर इन जूनियर डॉक्टरों ने आवाज उठाना शुरू किया है। ये लोग जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से म...