दरभंगा, अगस्त 18 -- दरभंगा। मिलान चौक स्थित जूनियर डीपीएस के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण श्रीकृष्ण भक्ति से सराबोर रहा। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण के सुंदर रूप में सजकर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इनमें झूलन, नृत्य एवं भजन शामिल थे। उनकी प्यारी छवि और उत्साहपूर्ण सहभागिता ने अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्या स्वाति भौमिक नंदी ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों से बच्चों में न केवल हमारी परंपराओं के प्रति प्रेम और गर्व की भावना विकसित होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...