आगरा, नवम्बर 20 -- आगरा पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति के बेटे जूनियर ट्रंप और उनकी गर्लफ्रेंड ताजमहल को देखकर उसे निहारती रहीं। दोनों ताजमहल की खूबसूरती में इस कदर खो गए कि अपने आप को वहां बिना फोटो खिचाए नहीं रह पाए। जूनियर ट्रंप और गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन ताजमहल को देख रहे तो वहां मौजूद अन्य पर्यटक उनकी खूबसूरती को निहारते नजर आए। जूनियर ट्रंप संग लाल गाउन में पहुंची गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन की खूबसूरती ताजमहल में लगे संगेमरमर को भी फेल कर रही थीं।डायना नाम सुन चौंके जूनियर ट्रंप गाइठ ने जब उन्हें बताया कि जिस सीट पर बैठकर वह फोटो खिंचवा रहे हैं, वह डायना सीट के नाम से विख्यात है। इस पर वह चौंक गए। उन्होंने इस सीट का नाम डायना सीट क्यों है। उन्हें बताया गया कि कई वर्ष पहले इस सीट पर डायना ने बैठकर फोटो खिंचवाया था। तभी से इसका नाम डायना...