नई दिल्ली, फरवरी 28 -- विकी कौशल की फिल्म छावा काफी धमाल मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल किया है। इस बीच, विकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चाइल्ड एक्टर अजलान के साथ प्यार से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अजलान ने ही फिल्म में जूनियर छावा का रोल निभाया है। अजलान को विक्की ने अपनी गोद में उठा रखा है।क्या है वीडियो में वीडियो में अजलान से विकी कहते हैं कि तुम्हारा हेयरकट अच्छा है, मुझे भी ऐसे ही चाहिए हेयरकट। मेरे बाल बहुत बड़े हो गए हैं। इस पर अजलान जवाब देता है कि मुझे टोपी चाहिए, जिसके बाद वह एक्टर की टोपी पहन लेता है। बाद में वह टीशर्ट की भी मांग करता है। विकी प्यार से कहते हैं कि मैं तुम्हें ऊपर फेंक दूंगा, जिसके बाद बच्चा कहता है कि हां ऊपर फेंक...