मुंगेर, मई 19 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि रीना कला केंद्र, जमालपुर की ओर से आयोजित विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का समापन रविवार को स्थानीय दलहट्टा दुर्गा मंदिर परिसर में समारोहपूर्वक किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में जमालपुर शहरी क्षेत्र के संत माइकल हाई स्कूल, कोलिंस स्कूल, नोट्रेडेम एकेडमी जमालपुर, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, जमालपुर, सरस्वती विद्या मंदिर, संत मेरी स्कूल, संत कोलंबस स्कूल, रेलवे इंटर कॉलेज जमालपुर सहित अन्य विद्यालयों से करीब 300 बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कुल पांच वर्ग बनाए गए थे। जिसमें जुनियर ग्रुप में संत कोलंबस और सीनियर ग्रुप में रीना कला केंद्र के बच्चों ने बाजी मारी। वहीं ग्रुप ए में रौनक कुमारी प्रथम, आरुषी कुमारी द्वितीय, आयुष राज तृतीय, ग्रुप बी में छाई गुप्ता प्र...