पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत। मॉम्स प्राइड स्कूल के सभागार में भारत विकास परिषद की ओर से राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत को जानों प्रांत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रोहिलखंड पूर्व प्रांत की नौ टीमों क्रमशः टाइगर शाखा पीलीभीत, गोमती शाखा पूरनपुर, नाथ नगरी शाखा बरेली, साहित्यिक और सांस्कृतिक शाखा बरेली, अभियांत्रिकी शाखा बरेली, वजीरगंज शाखा बदायूं, गौरी शंकर शाखा बदायूं, फतेहगंज पश्चिमी शाखा बरेली तथा बास नगरी बरेली शाखाओ ने जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा सचिव जगदीश सक्सेना ने किया। शाखा अध्यक्ष रवि देव शर्मा ने सभी का स्वागत किया। क्षेत्रीय पर्यवेक्षक पाला मेहता ने विचार रखे। प्रतियोगिता के नियमों कीजानकारी लक्ष्मीकांत शर...