चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- राउरकेला। राज्य परिवहन प्राधिकरण और 9वीं ओडिशा एनसीसी बटालियन के सहयोग से सोमवार को साई वैली वर्ल्ड स्कूल परिसर में सड़क सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा जूनियर गार्ड कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के बतौर मुख्य अतिथि राउरकेला आरटीओ मानस रंजन पुष्टी उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नौंवी ओडिशा एनसीसी बटालियन के कमानडेंट चंद्रकांत कुलगर्णी और डिप्टी कमानडेंट गगनदीप सिंह उपस्थित थे। वहीं अतिथि के रूप के एमवीआई टी सौरभ और जूनियर एमवीआई कृतिवाश जेना थे। कैंप का संचालन मास्टर ट्रेनर सुभेंदु पांडा ने किया और संजय खड़िया ने सहायता प्रदान की। इस एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप-1 में दिल्ली निदेशालय के 150 कैडेट और ओडिशा निदेशालय के बरहामपुर, संबलपुर, बलांगीर, कटक, पुरी, सुंदरगढ़, भद्रक, नबरंगपुर, भवानीपटना और केंद्रपाड़ा क्षे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.