हाथरस, दिसम्बर 15 -- जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में जौहर दिखायेंगे खिलाड़ी -(A) 17 दिसम्बर से डीपीएस के मैदान पर होगा आयोजित 16 आयु वर्ग के खिलाड़ी करेंगे टूर्नामेंट में प्रतिभाग हाथरस कप सीजन दो का शुभारंभ 17 दिसंबर से डीपीएस हाथरस के मैदान पर किया जाएगा। जिसका फाइनल मुकाबला 24 दिसंबर को होगा। टूर्नामेंट को लेकर आयोजकों ने तैयारियों को तेज कर दिया है। हाथरस कप सीजन दो में खिलाड़ियों का चयन ट्रॉयल के माध्यम से किया गया। ट्रॉयल के बाद चयनित खिलाड़ियों को वरीयता क्रम के तहत आठ टीमों को विभाजित कर दिया गया। टूर्नामेंट में ग्रुप ए में पौनिया स्पोटर्स टाइंटस,ब्लू बेल फाइटर्स,घातक वारियर्स और पावना इंग्लस की टीम शामिल है। जबकि ग्रुप बी में एस वारियर्स, जी के फिटनेस हंटर्स,सिटी हार्क्स और हाथरस हरीकेंस टीम शामिल है। हर टीम को तीन तीन मुकाबले खेलन...