सिमडेगा, जुलाई 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल में मंगलवार को पाई एप्रॉक्सिमेशन डे पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। प्राचार्या पीएल केरकेट्टा, गणित शिक्षिका लता कुजूर सुमैया प्रवीण सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में कक्षा तीन से पांचवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कहानी के ज़रिए बच्चों को यह समझाया गया कि गोल वस्तुओं की परिधि और व्यास कैसे मापी जाती है, और कैसे इन दोनों के अनुपात से निकलता है। इसके बाद गणित शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया कि अगर हम किसी गोल वस्तु - जैसे प्लेट, ढक्कन या चकरी - की परिधि को धागे या फीते से मापें और फिर उसके व्यास को स्केल से नापें, तो जब हम परिधि को व्यास से भाग देते हैं, तो जो उत्तर आता है, वो होता है, जिसे पाई कहा जाता है। इसी वजह से प्रत्येक वर्ष 22 जुलाई को पाई अप्...