मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जूनियर के अनुरूप सीनियर शिक्षकों का वेतन अभी तक नहीं हो सका है। जिले के नियोजित शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्षों के इस मामले में कनीय के अनुरूप मूल वेतन करने का छह महीने पहले ही निर्देश मिला था। जिले में अब तक इस पर पहल नहीं हुई है। इसे लेकर सभी बीईओ से जवाब मांगा गया है। डीपीओ स्थापना इंद्र कुमार कर्ण ने सभी बीईओ, नियोजन इकाई के अध्यक्ष सचिव के साथ ही सभी हेडमास्टर से भी इस पर जवाब मांगा है। इसे लेकर जिले में शिक्षकों का आंदोलन भी हो चुका है। शिक्षकों के वेतन निर्धारण के समय कई तरह की गड़बड़ी हुई थी। इसे लेकर बड़ी संख्या में सीनियर शिक्षकों का मूल वेतन जूनियर शिक्षकों के मूल वेतन से कम हो गया था। एक अप्रैल 21 से ही करना है इसका निर्धारण सभी बीईओ को निर्देश मिला था कि एक अप्रैल 21 से कनीय...