जमशेदपुर, जुलाई 1 -- चाईबासा। जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड पश्चिमी सिंहभूम के तत्वाधान में एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट की कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई को होगा। यह जानकारी सेंसाइ पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जेकेएआई झींकपानी ब्रांच के मुख्य कराटे प्रशिक्षण केंद्र संत टेरेसा हाई स्कूल कुम्हार टोली में ग्रेडिंग परीक्षा 5 जुलाई को सुबह 11 बजे से लेकर 12:30 बजे तक चलेगा। कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमीते एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली जाएगी। बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को जेके एआई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह के द्वारा संचालित की जाएगी। इस परीक्षा को सफल बनाने में सेंसाई देवाशीष प्रसाद खंनडाईत सहयोग प्रदान करेंगे। उक्त कराटे बेल्ट ग्...