कोडरमा, मार्च 19 -- झुमरी तिलैया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के तहत होने वाले जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर ओपन ट्रायल में बिशुनपुर रोड स्थित हॉली चाइल्ड स्कूल के पांच बच्चों का चयन किया गया। बालिका ग्रुप में क्लास आठवीं की राजनंदनी, पूजा,सातवीं की मोंटी और अंशु कुमारी का चयन हुआ। जबकि बालक वर्ग के लिए क्लास आठवीं के छोटू पांडेय का चयन किया गया। चयनित बच्चों को हॉली चाइल्ड स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा ने मंगलवार को उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उन्हें स्कूल परिवार की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल निदेशक नवनीत ओझा ने भी उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...