जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- दसवीं राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ ने बालक और बालिका वर्ग की टीम की घोषणा कर दी है। बालिका वर्ग में अदिति कुमारी को कप्तान बनाया गया है। उनके साथ मुस्कान कुमारी, पिंकी कुमारी, स्नेहा मंडल, नंदिनी कुमारी, पीहू मिश्रा, आस्था गोस्वामी, प्राची पट्टनायक, पुष्पा कुमारी, आनंदी भारद्वाज, आराध्या पांडे और अनुष्का मिश्रा टीम में शामिल हैं। बालिका वर्ग की कोचिंग की जिम्मेदारी दीपक कुमार और प्रबंधन की जिम्मेदारी स्नेहलता को सौंपी गई है।बालक वर्ग की टीम का नेतृत्व ऋषभ कुमार सिंह करेंगे। अन्य खिलाड़ियों में अर्जुन पंडित, राज कुमार, आदर्श कुमार सिंह, उत्तम कोयल, पल्लव कुमार सिंह, शुभम कुमार मिश्रा, सुधांशु कुमार पांडे, तिथिष पात्रा, सिद्धांत साहू, तनिष गुप्ता और मोहम्मद सूफियान शामिल ...