अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जूनियर कबड्डी के महाकुंभ का रंगारंग शुभारंभ बुधवार को ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में हुआ। दो दिवसीय इस भव्य आयोजन में सहोदया स्कूल कांप्लेक्स के तत्वावधान में जनपद के 20 सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं अंडर-14 केटेगरी में अपनी दमदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता (ग्रुप कमांडर, एनसीसी) और सहोदया के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता ने कहा कि कबड्डी न केवल पौराणिक महत्व वाला खेल है, यह मानसिक और शारीरिक विकास का भी प्रतीक है। खेल बच्चों में टीम भावना, सौहार्द और अनुशासन सिखाते हैं। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि छोटे बच्चों मे...