नई दिल्ली, मई 12 -- लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में हाल ही में RRR फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने एक्टर जूनियर एनटीआर को नाराज कर दिया। फैंस की भीड़ ने जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की और हंगामा मचा दिया, जिस पर जूनियर एनटीआर ने नाराजगी जताई। एक्टर ने बदतमीजी कर रहे कुछ फैंस के बर्ताव पर भी सवाल उठाते हुए उन्हें तमीज में रहने की सलाह दी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।फैंस पर गुस्सा हुए जूनियर एनटीआर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जूनियर एनटीआर अपने फैंस से कहते नजर आ रहे हैं, "मैं सेल्फी दूंगा, लेकिन आपको इंतजार करना होगा। अगर आप ऐसे बिहेव करेंगे तो सिक्योरिटी आपको बाहर निकाल देगी।" इस दौरान उन्होंने फैंस को संयम बरतने और सिक्योरिटी टीम का सहयोग करने की सलाह दी। #JrNTR gets upset with fa...