नई दिल्ली, अगस्त 4 -- बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले दोनों की ट्विटर पर वॉर शुरू हो गई है। जी हां, दोनों एक हैशटैग के ऊपर भिड़ गए हैं। इतना ही नहीं, दोनों के फैंस की भी ट्विटर पर वॉर शुरू हो गई है। आइए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।इस हैशटैग पर हो रही है लड़ाई सोमवार के दिन ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया, 'युद्ध की रेखाएं फिर से खींच दी गई हैं और हैशटैग सब कुछ बयां कर देता है! हर अपडेट, हर खुलासे के लिए #HrithikvsNTR के साथ बने रहें। यहीं से एक्शन शुरू होता है!' इसके बाद जूनियर एनटीआर ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'वॉर 2 के अपडेट्स और एक्सक्लूसिव? अरे ऋतिक सर, हमने इस पर चर्चा की! फॉलो करने के लिए सिर्फ एक ही हैशटैग है...