धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के तहत ए डिवीजन लीग के ईस्ट कुमारधुबी ग्राउंड में जूनियर एनआरसी क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर एनआरसी क्लब ने उदय चौधरी एवं चिरंजीत कुमार के शानदार अर्धशतक की बदौलत जूनियर नेताजी स्पोर्टिंग क्लब को 104 रन के भारी अंतर से हराया। जूनियर एनआरसी क्लब में 32.4 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन बनाए। उदय चौधरी ने आठ चौके एवं दो छक्के की बदौलत शानदार 71 रन बनाए। चिरंजीत कुमार ने 8 चौक एवं एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। जूनियर नेताजी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सदफ हुसैन ने चार विकेट, शुभम कुमार ने दो विकेट, निखिल झा एवं धर्मेंद्र कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...