मेरठ, अक्टूबर 14 -- भुवनेश्वर के उड़ीसा में चल रही 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मेरठ की बेटियों ने मेरठ की झोली में दो स्वर्ण पदक डाले। मेरठ की रीत राठौर ने ऊंची कूद और नीरू पाठक ने 200 मीटर दौड़ में नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए पदक जीता। मेरठ के एनएएस कालेज में कोच विशाल सक्सेना से प्रशिक्षण लेने वाली नीरू ने रविवार को 400 मीटर दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीतकर मीट रिकॉर्ड बनाया था। सोमवार को भी उन्होंने 200 मीटर दौड़ में प्रतिभाग करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। रविवार को 400 मीटर दौड़ को उन्होंने 53.38 सेकेंड में पूरा कर रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, सोमवार को 200 मीटर दौड़ को उन्होंने 24.05 सेकेंड में पूरा कर पहला स्थान और मीट रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह मीट र...