गाजीपुर, सितम्बर 6 -- सैदपुर। प्रयागराज में 14 से 16 सितंबर तक आयोजित होने वाली 60वीं उत्तर प्रदेश जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 के लिए जिले की टीम का चयन आठ सितंबर को सुबह आठ बजे सैदपुर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के रेस ट्रैक पर किया जाएगा। गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. रुद्रपाल यादव ने बताया कि जूनियर पुरुष और महिला वर्ग के एथलीटों का चयन इसी ट्रायल से किया जाएगा। चयनित टीम ही चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्गों के लिए एथलीट की जन्मतिथि अनिवार्य रूप से निर्धारित सीमा के बीच होनी चाहिए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा जारी एफआई यूआईडी लाना अनिवार्य होगा, अन्यथा चयन में प्रवेश नहीं मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...