प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज। कार्यालय संवाददाता। जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने संकेत दिए हैं कि भर्ती का विज्ञापन बहुत जल्द जारी किया जाएगा। प्रयागराज प्रवास के दौरान प्रतियोगी छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव से मुलाकात कर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। अभ्यर्थियों में शामिल सीपी सिंह सिंगरौर, अमित कुमार विश्वकर्मा, अभिमन्यु सिंह, बंटी सिंह और अंकित रावत ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है और शीघ्र विज्ञापन जारी होगा। करीब पांच साल से अधर में लटकी यह भर्ती अब पूरी होने जा रही है, जिससे अभ्यर्थियों में उत्साह और राहत का माहौल है। अपने प्र...