नई दिल्ली, मई 12 -- साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल कन्नड़ रियलिटी शो कॉमेडी खिलाड़ीलु के तीसरे सीजन के विनर और फेमस कन्नड़ अभिनेता राकेश पुजारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। राकेश ने महज 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। राकेश के निधन से उनके फैंस काफी सदमे में हैं। स्टार्स से लेकर फैंस तक हर कोई सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।मातम में बदला फैमिली फंक्शन पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम को उडुपी जिले के करकला तालुक में स्थित निट्टे में एक मेहंदी समारोह के दौरान उन्हें 'अचानक दिल का दौरा' पड़ा। ये घटना सुबह 2 बजे के आसपास हुई थी। राकेश को मेहंदी समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ा और उसके तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया,, जहां रविवार देर रात उनकी मौत हो...