शामली, मई 21 -- राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन के बैनर तले मंगलवार को दर्जनों जूनियर इन्जीनियर्स ने एसई कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्कॉम के किए जा रहे निजीकरण का विरोध किया। मंगलवार को धरने को संबोधित करते हुए जूनियर इन्जीनियर्स ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्काम पीपीपी मॉडल पर निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है जिस से प्रदेश भर के जूनियर इन्जीनियर्स एवं प्रोन्नत अभियन्ताओं में व्यापक रोष उत्पन्न हो गया। कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्दर अथवा देश के अन्दर जब भी निजीकरण का प्रयोग किया गया वह पूर्णतः विफल रहा। जिससे ऊर्जा क्षेत्र के कार्मिकों की सेवा शर्ते प्रभावित ही नहीं हुई अपितु बिजली दरे मंहगी हुई एवं उपभोक्ता से...