जहानाबाद, जून 21 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि घोसी मनरेगा के जेई के साथ हुए मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पूर्व जिला पार्षद रामदीप यादव को शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरा मामला भरथु गांव का है जहां से पुलिस छापेमारी कर जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया के जितेंद्र कुमार पर घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज थी और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि पूर्व जिला पार्षद पर हुए मुकदमे को लेकर शुक्रवार को घोसी ...