वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ रविवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा भेलूपुर उपकेंद्र से भारत माता मंदिर तक गई। यात्रा में शामिल संगठन के पदाधिकारी और अवर अभियंता राष्ट्र हित में ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण बंद करो के आह्वान की तख्तियां लेकर चल रहे थे। इसके पूर्व हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि निजीकरण रुकने के निर्णय तक हमारा विरोध जारी रहेगा। प्रबंधन निजीकरण कर नौकरी के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस दौरान केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश यादव, केंद्रीय उपमहासचिव दीपक गुप्ता, पूर्वांचल सचिव नीरज बिंद, पंकज जयसवाल, ज्योति भास्कर सिंहा, मनीष राय, पुष्कर उपाध्याय, सतीश बिंद, प्रमोद कुमार, रवि चौरसिया, गुलाबचंद प्रजापति, अभिषेक मौर्य, दीनद...