लखनऊ, जनवरी 27 -- सरकारी विभाग में तैनात एक जूनियर इंजीनियर ने अपने पति और ससुरालीजनों पर मारपीट, प्रताड़ित करने और निजी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। पति, सास और देवर समेत अन्य के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की तहरीर के मुताबिक 26 मार्च 2013 को उसका विवाह दिल्ली के एक व्यक्ति से हुआ था। शादी के बाद से पति, सास और देवर आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग करते थे। इस बीच बेटी का जन्म हुआ तो ससुरालीजनों की प्रताड़ना और बढ़ गई। इससे त्रस्त होकर 10 महीने की बेटी को लेकर मायकेवालों के पास आकर रहने लगी। कुछ माह पूर्व वे लोग आए और अपने साथ ले गए। दो माह पूर्व पिटाई से तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद डॉ. को दिखाया। डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी। प्रताड़ना बंद नहीं हुई तो फिर मायके आ गई। कुछ दि...