प्रयागराज, मई 27 -- निजीकरण के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास स्थित कार्यालय में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के साथ जूनियर इंजीनियर एसोसएिशन ने दोपहर दो बजे से पांच बजे तक कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान शाम को यूपीपीसीएल के चेयरमैन की ऑनलाइन बैठक में भी इंजीनियर शामिल नहीं हुए। संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण विरोधी आंदोलन में शामिल बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं की समस्याएं अटेंड कर रहे हैं। उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अस्पताल, रेलवे, पेयजल जैसी आवश्यक सेवाओं की बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा। बताया कि बुधवार को भी तीन घंटे तक कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...