गाजीपुर, नवम्बर 27 -- गाजीपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, शाखा गाजीपुर का वार्षिक निर्वाचन सत्र 2025-26 रविवार को अंधऊ स्थित कार्यालय में शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। सदस्यों ने सर्वसम्मति से मिथिलेश यादव को जिलाध्यक्ष चुनकर नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी। अन्य पदों पर भी निर्विरोध चयन हुआ। इंद्रजीत कुमार जनपद सचिव, शैलेन्द्र ओझा जनपद उपाध्यक्ष, आशीष कुमार यादव संगठन सचिव, सहेंद्र कुमार वित्त सचिव, आशीष कुमार लेखा निरीक्षक, तपस कुमार मंडल अध्यक्ष और रवि राव मंडल सचिव चुने गए। निर्वाचन अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि चुनाव पूर्ण पारदर्शिता और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ। क्षेत्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार की उपस्थिति में हुए इस निर्वाचन से संगठन में नई ऊर्जा और बेहतर कार्यसंस्कृति की उम्मीदें बढ़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...