बदायूं, नवम्बर 16 -- गन्ना किसानों से जूना कटौती के नाम पर चार किलो प्रति क्विंटल पर गन्ना की कटौती की जा रही है। जिससे सीधे-सीधे किसानों के लिए नुकसान हो रहा है। किसानों ने इस कटौती पर रोक लगाये जाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि यह कटौती अनावश्यक तरीके से की जा रही है। इसके लिए तत्काल रोका जाये। जिले में गन्ना खरीद के लिए 80 क्रय केंद्र बनाए गये हैं और कुछ क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद शुरू हो गई है। गन्ना किसानों का कहना है कि जिन केंद्रों पर गन्ना खरीद शुरू हो गई है उन पर जूना कटौती के नाम पर शोषण किया जा रहा है। किसान बताते हैं कि जूना कटौती के नाम पर प्रति कुंतल पर चार किलो की कटौती हो रही है। इस कटौती के लिए रोका जाये। गन्ना किसानों ने अपनी इस मांग के लिए शनिवार के लिए बोले बदायूं के तहत फरीदापुर में आयोजित संवाद में खुलकर रखा...