प्रयागराज, जनवरी 4 -- माघ मेला क्षेत्र के ओल्ड जीटी मार्ग पर स्थित चरखी दादरी आश्रम (हरियाणा) के शिविर में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने विधि-विधान पूर्वक दंडी संन्यासियों का पूजन किया। महंत हरि गिरि ने सभी दंडी संन्यासियों से पांच जनवरी को संगम तट से निकलने वाली पंचकोसी यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया। इस अवसर पर चरखी दादरी आश्रम के पीठाधीश्वर अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्माश्रम महाराज, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के सभापति मोहन भारती, प्रेम गिरि, उत्तराखंड से आए हिमालयन योगी, पूर्व नगर आयुक्त मुन्नी लाल पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...