हरिद्वार, सितम्बर 29 -- उत्तराखंड के समस्त पौराणिक तीर्थों की यात्रा के लिए श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा सोमवार को हरकी पैड़ी पर विधिवत पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक के साथ प्रारंभ हो गई। मालूम हो कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माया देवी मंदिर में पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर इस पौराणिक यात्रा का शुभारंभ किया था। सोमवार सवेरे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मनसा देवी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री हरि गिरि महाराज, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत केदारपुरी, अंतर्राष्ट्रीय सचिव महंत ओम भारती, महामंत्री महंत महेश पुरी, महंत शैलेंद्र गिरी और महंत महाकाल गिरी सहित अन्य पदाधिकारी माया देवी मंदिर से ह...