मोतिहारी, सितम्बर 16 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता। आगामी शारदीय नवरात्र अवधि में बलुआ चौक स्थित पूजा पंडाल में भक्तों को राजस्थान के जूनागढ महल की तर्ज पर तैयार विशाल पूजा पंडाल देखने को मिलेगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। पूजा पंडाल को नगर के कुशल कारीगर तथा माता की प्रतिमा को मुजफ्फरपुर के मूर्तिकार रामाशीष पंडित तैयार कर रहे हैं। इस वर्ष है 58वां आयोजन: दुर्गा पूजा समिति के सचिव अमिताभ भार्गव बताते हैं कि बलुआ चौक पर माता दुर्गा सहित अन्य देवताओं की पूजा की शुरुआत स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से 1968 से हुई थी। तभी से प्रत्येक वर्ष बलुआ चौक पर माता की पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष 58वाँ आयोजन है। पूजा पंडाल में होती है भक्तों की भीड़ : उन्होंने बताया कि बलुआ चौक पूजा पंडाल में माता दुर्गा सहित सभी देवता...