बांदा, नवम्बर 1 -- यूपी के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पथरा गांव के किसान के पक्ष में रिपोर्ट न लगाने पर नरैनी एसडीएम भड़क गए। आरोप है कि चकबंदी लेखपाल को अपने केबिन में बुलाकर थप्पड़ जड़ दिए और जूते से पीटने की धमकी देकर कहा कि गंजे हो जाओगे। बगल के कमरे में बंधक बनाए रखा। आरोप है कि जबरन आख्या में हस्ताक्षर करवा लिए। विरोध में लेखपाल संघ ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। वहीं पूरे मामले में एसडीएम ने कहा कि आख्या न लगाएंगे तो डांट को खाएंगे ही। मारपीट समेत अन्य आरोप बेबुनियाद हैं। इससे पहले एसडीएम व विधायक के वाहनों को पकड़ने के मामले में चर्चा में रहे हैं। संघ अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने ज्ञापन में आरोप लगाकर कहा कि बुधवार को शाम सवा पांच बजे एसडीएम नरैनी अमित शुक्ला ने चकबंदी लेखपाल वि...