बहराइच, सितम्बर 9 -- यूपी के बहराइच जिले में रमवापुर चौराहे पर प्रशासनिक अमले की ओर से सोमवार को अतिक्रमण हटवाया जा रहा था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र प्रताप सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गरीब कारोबारियों की ढावली आदि हटवाए जाने का विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने एसएचओ ब्रह्म गोंड को जानकारी दी। एसएचओ मौके पर पहुंचे। एसएचओ और कांग्रेस जिलाध्यक्ष आपस में उलझ गए। कुछ लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर एसएचओ भड़क गए और बोले-जूते से मारूंगा और मुकदमा लिख दूंगा। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कांग्रेस ने भी वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। बहराइच के रानीपुर थाना प्रभारी (SHO), जिसे स्थानीय भाजपा विधायक और सांसद का संरक्षण प्राप्त...