शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- कलान तहसील के परौर थाना क्षेत्र में छुट्टा पशुओं को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद एक बेहद अमानवीय और भयावह घटना में बदल गया। आरोप है कि किसान को दबंगों ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि जूते में पेशाब भरकर जबरन पिलाया। पीड़िता की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, धमकी और अमानवीय यातना देने का गंभीर मुकदमा दर्ज किया है। परौर के एक गांव निवासी महिला के मुताबिक, 14 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे उसके पति घर पर मौजूद थे। इसी दौरान गांव के उदयवीर सिंह ने गोशाला में बंद कई गायों को खोलकर खुले में छोड़ दिया। आवारा छोड़ी गई गायों का झुंड पीड़िता के घर की ओर भागा, जिनमें से एक गाय उसके घर के अंदर घुस गई। महिला के पति ने उदयवीर से गायें छोड़ने पर आपत्ति की तो वह भड़क गया और गाली-गल...