नई दिल्ली, फरवरी 12 -- Campus Activewear shares: कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान 9 प्रतिशत तक बढ़कर 287.80 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, जूते बनाने वाली कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 86 प्रतिशत बढ़ गया है और यह 46.5 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की समान अवधि में 25 करोड़ रुपये था। बता दें कि आज शेयर बाजार 600 अंकों से अधिक टूट गया है। सेंसेक्स मंगलवार को भी 1200 अंक तक टूट गया था। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 274.56 अंक की गिरावट के साथ 76,019.04 अंक पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 78.45 अंक फिसलकर 22,993.35 अंक पर था।कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू 9 प्रतिशत बढ़कर 515 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 472 ...