नई दिल्ली, अगस्त 28 -- क्या घर के अंदर बाहर जूते चप्पल बिखरे रहते हैं? यदि हां, तो आपको एक सही Shoe Rack की जरूरत है। शू रैक जूते चप्पलों को ऑर्गेनाइज्ड रखने में मदद करते हैं। जिससे बाहर जाते वक्त आपको इन्हें ढूंढने की आवश्यकता नहीं होती। वहीं आपका घर भी ऑर्गेनाइज और क्लीन दिखता है। घर में शू रैक होना इसलिए भी जरूरी है, ताकि बाहर के चप्पल घर के अंदर प्रवेश न करें और घर में गंदगी न फैले। अगर आपके पास अभी तक एक भी shoe rack नहीं है, तो परेशान न हों! Amazon पर प्लास्टिक से लेकर कपड़े और यहां तक की वुडन शू रैक की वैरायटी उपलब्ध है, आप अपने पसंद अनुसार किसी भी विकल्प को घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। ये पोर्टेबल शू रैक है, जिसे आप आसानी से घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं। हालांकि, शू रैक हमेशा घर की एंट्री के बराबर होना चाहिए। प्लास्टिक मटेरियल...