मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- कोतवाली क्षेत्र में मिट्ठू लाल मोहल्ले में व्यापारी के जूते की दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। आग लगने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घंटों मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। मोहल्ला मिट्ठू लाल निवासी नरेंद्र जैन और गुल्लू की विददी वाडा में जूतो की दुकान है जबकि उसने गोदाम घर के समीप बनाया हुआ है। मंगलवार की देर रात को जूते के गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घंटो मशक्कत के बाद आग को बुझाया लेकिन तब तक लाखों से अधिक का नुकसान हो गया था। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी दी गई है। नरेंद्र जैन ने बताया कि आज से करीब 20 से 22 लख रुपए का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...