उरई, अक्टूबर 13 -- कोंच। दीपावली से ठीक पहले कोंच नगर में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जूते-चप्पल की दुकान से अवैध रूप से रखे गए पटाखों का भारी जखीरा बरामद किया है। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर यह कार्रवाई की, जिसमें दुकान में गुप्त तरीके से भारी मात्रा में देशी निर्मित पटाखे बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति प्को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के मालवीय नगर स्थित बजरिया बाजार में जहां पर जॉनी मिश्रा की दुकान जिसको किराए पर सुनील अग्रवाल उर्फ कुल्ले जूते-चप्पल की दुकान के बीचो-बीच खोले हुए थे, जिसमें 5 बोरियों और 5 गत्ते में भरे देशी पटाखे रखे गए थे। यह पटाखे न तो लाइसेंस प्राप्त व्यापारी के थे और न ही इनके भंडारण की कोई अनुमति ली गई थी। बताया जा रहा है कि त्योहार के सीजन मे...