बलिया, जनवरी 23 -- सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मालदा बाजार में जूते की एक दुकान पर मामूली कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों का चालान कर दिया। तिलौली गांव निवासी 25 वर्षीय राज उर्फ राजमंगल तथा 24 वर्षीय हेमंत कुमार गुरुवार की देर शाम शाम मालदा बाजार स्थित एजाज अहमद की जूते की दुकान पर पहुंचे थे। दोनों युवकों ने करीब आधा दर्जन जूते-चप्पल देखे लेकिन खरीदारी नहीं की। इसी दौरान दुकान पर काम कर रहे एक कर्मचारी ने कथित तौर पर उनसे कहा कि वे कहीं और से सामान खरीद लें। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद की सूचना मिलते ही कटरा मलिक निवासी 35 वर्षीय दिलीप राय और 25 वर्षीय सुधीर राय उर्फ डिंपल राय भी दुकान पर पहुंच गए और बीच-बचा...