नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में जूता-स्याही और अन्य वस्तुएं फेंकने की आशंका को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत वीवीआईपी की सुरक्षा में पीएसओ के तौर पर तैनात पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश के कक्ष में सोमवार को हुई घटना को लेकर सिक्योरिटी यूनिट में यह एडवाइजरी जारी की गई है। दरअसल, पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने मंगलवार को इस घटना को देखते हुए सिक्योरिटी यूनिट के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा भी की गई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस से सुरक्षा प्राप्त मुख्य न्यायाधीश के कक्ष के बाहर दो अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात...