कटिहार, फरवरी 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी तथा यह परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया की जारी निर्देश के तहत परीक्षा केंद्र पर जूता मौजा में आना वर्जित है । परीक्षा देने के लिए चप्पल में ही आना होगा। यदि कोई परीक्षार्थी जूता मौजा में आएंगे तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बिहार बोर्ड ने यह भी कहा है कि परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थी यदि जबरदस्ती अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करेंगे तो उन्हें 2 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। साथ ही ऐसे परीक्षार्थी जो चाहरदीवारी फांद कर अवैध रूप से ...