मधुबनी, फरवरी 15 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। 17 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा को भयमुक्त एवं कदाचार रहित संचालन के लिए कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। अनुमंडल मुख्यालय में 8 एवं धकजरी में एक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जहां दोनो पालियों में 7543 परीक्षार्थी छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। केवल छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाये जाने से सुरक्षा एवं ट्रैफिक की पुख्ता इंतजाम किया गया है। पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्ण 2 से 5.15 तक संचालित किये जाएंगे। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट को पार कर लेना होगा। इसके बाद किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षार्थियों को जूता-मौजा पहनकर अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। कदाचार को रोकने के लिए...