देवरिया, मई 2 -- लार(देवरिया), निज संवाददाता। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए युवक को जूता मारने की धमकी देने वाले आरक्षी का ऑडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को एसपी विक्रान्त वीर ने उसको तत्काल प्रभाव से निलंबत कर दिया। साथ ही विभागीय कार्यवाही संस्थित की गई है। सीओ की जांच रिपोर्ट पर एसपी ने कार्रवाई की है। लार नगर के गयागिर वार्ड निवासी अंशु राजभर के मुताबिक वह बुधवार की रात को नगर के फानी टोला में एक व्यक्ति के घर न्योता में जा रहा था। उसी दौरान उसका चचेरा भाई सुनील चनुकी मोड़ पर मिला। रोक कर बताया कि भैया कुछ लड़के अपने मुहल्ले के एक लड़के को कब्रिस्तान के रास्ते में ले जाकर अंधेरे में पीट रहे हैं। यह सुन दोनों लोग मौके पर गए तभी 20 से 25 की संख्या में जुटे मनबढ़ों ने इन दोनों लोगों की पिटाई कर दी। सूचना पर चौकी पर तैनात एक सिपाही मौके पर प...