गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- मुरादनगर, संवाददाता। मैन बाजार में जूते खरीदने को लेकर दुकानदार और युवकों के बीच विवाद हो गया। दुकानदार का आरोप है कि युवक लूट करने के लिए आए थे। व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। मैन बाजार में दिनेश गर्ग की शू सेंटर के नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर तीन युवक दुकान पर जूता खरीदने के लिए आए थे। किसी बात को लेकर दुकानदार और युवकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई। दुकानदार दिनेश गर्ग का कहना है कि युवक लूट करने के इरादे से आए थे। कार्रवाई करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। एसीपी मसूरी सर्किल का कहना है कि लूट का कोई मामला नहीं है। जूता बदलने को लेकर मारपीट हुई थी। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...