रुद्रपुर, जनवरी 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर निवासी ने जूता फैक्ट्री संचालक पर फर्म में पार्टनर बनाने का झांसा देकर साढ़े 60 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि रकम लेकर संचालक हिमाचल प्रदेश फरार हो गया है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, रुद्रपुर के आवास विकास निवासी संतोष पाल पुत्र रामचन्द्र पाल ने बताया कि धर्मजीत पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम सिंघपुरा भागानी, जिला सिरमौर (पांवटा साहिब) हिमाचल प्रदेश, ग्रीन पार्क क्षेत्र में किराये पर रह रहा था। उससे कुछ सालों से अच्छी जान-पहचान थी। धर्मजीत रुद्रपुर के ग्राम भूरारानी में मैसर्स पंवार एंड सन्स नाम से जूते बनाने की फैक्ट्री संचालित करता था। दिसंबर 2021 में धर्मजीत ने उसे अपनी फर्म में पार्टनर बनाने का आश्वासन देकर 5 लाख रुपये का चेक लिया। एक लिखि...